जबलपुर, (ईएमएस)। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने यहां सिविल लाईन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं जबलपुर संभाग कार्यालय में पदस्थ महिला क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एक समाज सेवी संस्था के पंजीयन के लिये 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. लोकायुक्त एसपी अंजू लता पटले ने बताया की ग्राम कौड़िया तहसील स्लीमनाबाद जिला कटनी निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने लिखित शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था की उन्होंन परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन करवाने आवेदन दिया था। रजिस्ट्रेशन के एवज में कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं जबलपुर में कार्यरत लिपिक प्रीति ठाकुर सहायक ग्रेड 2 द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन के बाद सोमवार को लोकायुक्त टीम ने महिला क्लर्क को घूस कि राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा ।आरोपीया के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बी एस नरवरिया एवम् अन्य मौजूद थे। सुनील साहू / शहबाज / 15 सितबंर 2025/ 06.15