क्षेत्रीय
15-Sep-2025


रीवा(ईएमएस)। रीवा के थाना सोहागी क्षेत्र अन्तर्गत गंगतिरा कलां के पास 12 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 14-09-2025 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक अमित सिंह एवं पायलेट राकेश दाहिया ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मं लिया। बालक घबरा रहा था।डायल-112 जवानों ने बालक को भरोसे में लेकर जानकारी लेने पर बालक सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। डायल-112 जवानों ने बालक को सोहागी थाने लेकर आए।डायल-112 स्टाफ ने कौंधियारा (यूपी) थाने में संपर्क कर बालक सनी यादव पिता प्रमोद यादव निवासी कौंधियारा प्रयागराज के परिजन की जानकारी जोकनई गाँव में मिली । बालक के परिजन को सोहागी थाने बुलाया गया परिजन के आ जाने के बाद पहचान व सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया। जुनैद / हरि / 15 सितम्बर, 2025