इंदौर(ईएमएस)। इंदौर के थाना बाणगंगा क्षेत्र में शिवकंठ नगर के पास मैदान में परित्यक्त अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 15-09-2025 को सुबह 09:20 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बाणगंगा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गयी। डायल-112 स्टाफ आरक्षक रामवीर सिंह एवं पायलेट अरविन्द शर्मा ने मौके पर पहुँचकर मैदान में परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को संरक्षण मे लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में डायल-112 जवानों ने नवजात बच्ची को चिकित्सा वाहन की सहायता से मेडिकल कॉलेज अरबिंदो में भर्ती करवाया गया जहाँ चाइल्ड वार्ड में नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है। डायल-112 जवानों की तत्परता से मासूम नवजात का जीवन रक्षा हुई। जुनैद / हरि / 15 सितम्बर, 2025