राज्य
15-Sep-2025
...


:: जाल सभागृह में बैठक, 22 सितंबर को निकलने वाले जुलूस की स्पर्धाओं को दिया गया अंतिम रूप :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आगामी 22 सितंबर को पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाले जुलूस की तैयारियों में इस बार महिला संगठन भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। सोमवार को शहर के 20 से अधिक महिला अग्रवाल संगठनों की जाल सभागृह में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय समिति के प्रमुख प्रभारी गणेश गोयल ने बताया कि जुलूस के दौरान बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, युवतियों और महिलाओं के लिए कलश और सजी-धजी जैसी दिलचस्प स्पर्धाएं होंगी। इन सभी स्पर्धाओं की कमान महिला संगठनों को सौंपी गई है। कुलदेवी महालक्ष्मी की फूलों से सजी पालकी के श्रृंगार का जिम्मा भी महिलाओं को दिया गया है। :: तैयारियों का जिम्मा महिला संगठनों को :: बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, महिला संगठन फैंसी ड्रेस में शामिल बच्चों को राजबाड़ा तक लाने, उनकी प्रस्तुतियों की व्यवस्था करने और कलश स्पर्धा के लिए निर्धारित परिधान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा, सजी-धजी स्पर्धा के लिए निर्णायक मंडल का गठन और इन सभी प्रतियोगिताओं का निर्बाध संचालन भी महिला संगठनों के जिम्मे होगा। चिमनबाग मैदान पर महाराजा अग्रसेन के भव्य दरबार के श्रृंगार, कुलदेवी महालक्ष्मी की महाआरती और भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग समर्पित करने जैसी सभी व्यवस्थाएं भी मातृशक्ति के हाथों में होंगी। गरबा और अन्य स्पर्धाओं की तैयारियां और रिहर्सल भी महिला संगठन ही संभालेंगे। बैठक में पुष्पा गुप्ता, वर्षा बंसल, आभा अग्रवाल, उषा बंसल, रेखा बांकड़ा, प्रतिभा मित्तल, संगीता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। केंद्रीय समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस दौरान उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी महिला संगठनों ने इस वर्ष के जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक, दिव्य और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया। प्रकाश/15 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा आयोजित महिला संगठनों की बैठक में अग्रसेन जयंती के जुलूस को ऐतिहासिक, दिव्य और अनुशासित बनाने का संकल्प लेते मातृशक्ति।