मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री करिश्मा शर्मा मुंबई में एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। बीते बुधवार को वे शूटिंग के लिए चर्चगेट जा रही थीं, तभी उन्होंने जल्दबाजी में चलती लोकल ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। जब उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ पाए हैं, तो घबराहट में वे अचानक ट्रेन से कूद गईं। इस दौरान वे बुरी तरह गिर गईं, जिससे उनके सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती हैं। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शूट के चलते उन्होंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ी थी। जैसे ही वे ट्रेन में चढ़ीं, उसकी स्पीड बढ़ गई। दोस्तों को पीछे छूटता देख उन्होंने डर के कारण छलांग लगा दी। ट्रेन से कूदने के बाद वे पीठ के बल जमीन पर गिरीं। इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोट आई और सूजन भी हो गई। पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति की गंभीरता जानने के लिए एमआरआई कराने की सलाह दी है। उन्हें फिलहाल आराम करने और निगरानी में रहने को कहा गया है। करिश्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल से मुझे काफी दर्द हो रहा है लेकिन मैं हिम्मत बनाए रखी हूं। मेरे फैंस मेरे लिए दुआ करें ताकि मैं जल्दी ठीक हो सकूं।” उनकी दोस्त ने भी अस्पताल से करिश्मा की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और हाथ में ड्रिप लगी हुई है। दोस्त ने पोस्ट में लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि यह हुआ। मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ भी याद नहीं है। हमने उसे जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत अस्पताल लेकर आए। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें।” सुदामा/ईएमएस 16 सितंबर 2025