मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते पीआर कल्चर और अचानक मिलने वाले ‘बेस्ट एक्टर’ या ‘नेशनल क्रश’ जैसे टैग्स पर सवाल उठाए हैं। अभिनेता मनोज का मानना है कि यह ट्रेंड न सिर्फ अनुभवी कलाकारों के लिए अपमानजनक है बल्कि अभिनय की असली पहचान को भी कमतर करता है। मनोज ने कहा कि आजकल अभिनय को लेकर जो भ्रम पैदा हो रहा है, वह बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी अभिनेता को लगता है कि उसने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, तभी अचानक कोई और कलाकार पीआर मशीनरी की मदद से ‘बेस्ट एक्टर’ घोषित कर दिया जाता है। इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने उदाहरण के तौर पर अभिनेता पियूष मिश्रा का जिक्र किया और कहा कि यह उन कलाकारों का भी अपमान है जिन्होंने वर्षों मेहनत करके अभिनय सीखा और साधा है। मनोज ने आगे कहा कि उनके लिए भी यह स्थिति अपमानजनक है क्योंकि उन्होंने पूरी जिंदगी इस क्राफ्ट को समर्पित कर दी है। लेकिन अचानक अगले दिन कोई नया ‘बेस्ट एक्टर’ सामने आ जाता है और कुछ महीनों बाद फिर कोई दूसरा। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला इतना आम हो गया है कि जब भी उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा किया है, तभी कोई नया नाम ‘बेस्ट एक्टर’ बन जाता है और यह अहसास दिलाता है कि अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। मनोज के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई लोग यह मान रहे हैं कि उनका इशारा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की ओर था, जिन्हें लंबे समय से ‘नेशनल क्रश’ कहा जाता है। हाल ही में रश्मिका ने अपना परफ्यूम ब्रांड भी लॉन्च किया था, जिसका नाम उन्होंने ‘क्रशमिका मिल्क’ रखा, जिसके बाद यह चर्चा और तेज हो गई है। हालांकि, मनोज ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके बयान ने इंडस्ट्री में पीआर की भूमिका और उसके प्रभाव पर बहस छेड़ दी है। वहीं, काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी हाल ही में फिल्म जुगनुमा में नजर आए। यह फिल्म 1980 के दशक पर आधारित है जिसमें उन्होंने देव नाम का किरदार निभाया है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक दिन देव देखता है कि उसके फलों के कुछ पेड़ जल जाते हैं और इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। मनोज के इस किरदार और फिल्म को दर्शकों से सराहना मिली है। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने दमदार अभिनय और सादगी भरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं और दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का तोहफा दिया है। सुदामा/ईएमएस 16 सितंबर 2025