रायपुर(ईएमएस)। बलरामपुर में पदस्थ सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) याकूब मेमन पर एक महिला ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। इस सनसनीखेज मामले की शिकायत पीड़िता ने सीधे सरगुजा रेंज के आईजी से की थी, जिसके बाद जांच का दायरा रायपुर तक पहुंच गया। प्रारंभिक शिकायत के आधार पर अंबिकापुर में जीरो FIR दर्ज की गई, और अब रायपुर के टिकरापारा थाने में SDOP याकूब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता और याकूब मेमन का पहले से परिचय था। जानकारी के अनुसार, पीड़िता रायपुर के टिकरापारा में याकूब मेमन के मकान में किराएदार के रूप में रहती थी। इस दौरान दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा। बताया जा रहा है कि याकूब मेमन की बलरामपुर में तैनाती के बाद भी पीड़िता का वहां आना-जाना जारी रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि याकूब मेमन ने उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का विस्तृत बयान जल्द दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की जांच होगी। चूंकि मामला एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जुड़ा है, इसलिए जांच पूरी पारदर्शिता के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने कहा, साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, और जनता के बीच भी इसकी व्यापक चर्चा हो रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 सितंबर 2025