हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-सीतामढ़ी- रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अम्बाला कैंट-अमृतसर के रास्ते सहरसा और छेहरटा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर को 05531 सहरसा-छैहरटा उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया गया है। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है जिममें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। गाडी सं. 14628/14627 छेहरटा-सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन छेहरटा से दिनांक 20 सितंबर से तथा सहरसा से दिनांक 22 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन छेहरटा से प्रत्येक शनिवार तथा सहरसा से प्रत्येक सोमवार परिचालित की जायेगी। दिनांक 20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को गाड़ी सं. 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस छेहरटा से 22.20 बजे खुलकर 22.45 बजे अमृतसर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 01.50 बजे नरकटियागंज, 02.30 बजे सिकटा, 02.45 बजे रक्सौल, 04.28 बजे सीतामढ़ी, 05.35 बजे शिशो, 06.33 बजे सकरी, 07.03 बजे झंझारपुर, 07.38 बजे निर्मली, 08.00 बजे सरायगढ़ एवं 08.45 बजे सुपौल रूकते हुए 10.00 बजे सरहसा पहुंचेगी। दिनांक 22 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को गाड़ी सं. 14627 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से 13.00 बजे खुलकर 13.33 बजे सुपौल, 14.10 बजे सरायगढ़, 14.43 बजे निर्मली, 15.28 बजे झंझारपुर, 16.20 बजे सकरी, 17.05 बजे शिशो, 19.00 बजे सीतामढ़ी, 22.25 बजे रक्सौल, 23.00 बजे सिकटा, मंगलवार को 00.25 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 02.40 बजे अमृतसर तथा 03.20 बजे छेहरटा पहुंचेगी। संतोष झा- १६ सितंबर/२०२५/ईएमएस