बस्ती (ईएमएस)। मंगलवार को शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शिव सैनिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया गोरखपुर में शिवसेना के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दूबे को जान से मारने की कोशिश किये जाने के प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को दण्डित कराया जाय। ज्ञापन देने के बाद शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि गोरखपुर में शिवसेना के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दूबे के साथ घटी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने अभी तक मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। उन्होने मांग किया कि प्रकरण में तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत कराकर मनोज उर्फ लल्लन दूबे की सुरक्षा के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। मुख्य अतिथि को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल चौधरी, अखिलेश त्रिपाठी, लवकुश चौधरी, अभिषेक कुमार, दिलीप दूबे, अभि कुमार, मोनू सिंह, दुर्गेश दूबे, विजय गुप्ता, बलराम प्रजापति, अजय कुमार चौधरी के साथ ही अनेक शिव सैनिक शामिल रहे। .../ 16 सितम्बर /2025