पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की की मांग बुरहानपुर (ईएमएस)। 7 सितंबर को जिले के ग्राम बिरोदा में सांप्रदायिक विवाद के बाद पुलिस के द्वारा एक पक्ष पर कार्यवाही करने तथा दूसरे पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं करने पर तड़वी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी बुरहानपुर के समक्ष पहुंचकर अपना विरोध जताया है समाज जनों का कहना है कि 7 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गांव में विवाद की स्थिति बन गई थी इसके बाद पुलिस द्वारा केवल तड़वी समाज के लोगों पर कार्यवाही करते हुए सामने वाले पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे सामने वाले पक्ष के हौसले बुलंद है जिससे अब समझ में फिर एक बार विरोध के स्वर उठने लगे हैं तडवी समाज के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि पुलिस एक पक्ष पर कार्यवाही कर दूसरे पक्ष को आज़ाद छोड़ रही है प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि पुलिस दूसरे पक्ष पर भी कार्यवाही करे ताकि गांव में सांप्रदायिक स्वहार्द बहाल हो सके प्रतिनिधि मंडल में सभी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमजान तड़वी अधिवक्तागण सहित तलबी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने ज्ञापन लेकर समाज को अस्वस्थ किया है कि वह जल्द ही इस मामले में कार्यवाही करेंगे। अकील आजाद/16/09/2025