क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


मानसिक रुप से थी बीमार, पहले जहर खाकर की थी खुदकुशी की कोशिश भोपाल(ईएमएस)। शहर की हबीबगंज थाना इलाके में फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाली विवाहिता की आखिरकार दस दिन चले इलाज के बाद अस्पताल में मौत हो गई। जॉच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन यह बात सामने आई है की महिला मानसिक बीमारी को लेकर काफी डिप्रेशन में रहती थी, परिजन उसका इलाज भी करा रहे थे। लेकिन मानसिक तनाव के कारण करीब एक साल पहले भी उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। थाना पुलिस के अनुसार जनता नगर कॉलोनी में रहने वाली प्याली भावक पति श्रीसनत (38) ने बीती 04 सितंबर को पंखे पर फंदा बनाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। बेटी पंखी की नजर उस पर पढ़ गई जिसके बाद उसने भाई की मदद से फंदे पर झूल रही मॉ को उतारकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल फिर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस का पता चला की उसका पति मेहनत-मजदूरी का काम करता है। प्याली भावक मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका पूर्व में हमीदिया अस्पताल में ही तीन-चार महीने तक इलाज भी चला था। इससे वह काफी तनाव में रहती थी, और एक साल पहले भी उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। उस समय उसका एक सप्ताह तक इलाज चला था। बीते दिनो फांसी लगाने की घटना के बाद इलाज के दौरान रविवार शाम को उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 16 सितंबर