कवर्धा(ईएमएस)। जिले के बोडला एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सतीश उपाध्याय पर आदिवासी महिला से बदसलूकी का गंभीर आरोप लगा है। लखनपुरखुर्द निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि उन्हें और उनके पति को थाने में तीन घंटे तक बैठाकर अपमानित किया गया, पानी पीने और शौचालय जाने की अनुमति तक नहीं दी गई। इसके दौरान क्लर्क ने लगातार अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि मामले की जांच में पक्षपात किया जा रहा है, झूठे गवाह खड़े किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की गई। महिला ने आरोपी क्लर्क को एसडीओपी कार्यालय से तत्काल हटाने की भी मांग की है, ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन पर उतरेंगे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी। जांच के आधार पर ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 सितंबर 2025