(जबलपुर) डुमना हवाईअड्डे पर यात्री सेवा दिवस का आयोजन (16पीआर16जीडब्ल्यू) यात्रियों का होगा स्वागत, नृत्य व पौधारोपण भी होगा जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 17 सितंबर को देशभर में इसके सभी हवाईअड्डों पर यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर हवाईअड्डे पर यात्री एवं नागरिक जागरुकता हेतु शहर के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों, यात्रियों, भारतीय विमान प्राधिकरण एवं इसके हितधारकों द्वारा एक वृक्ष मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नि:शुल्क रक्तदान, मधुमेह, रक्तचाप, बीएमआई जांच शिविर का आयोजन, कक्षा 10 से 12 वीं के स्कूली बच्चों को हवाईअड्डे एवं इसके संपूर्ण परिसर का भ्रमण कराकर विमानन क्षेत्र में उनके भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर कार्यक्रम होगा| हवाईअड्डे के आगमन कक्ष में लोक नृत्यमंडली द्वारा स्थानीय लोकनृत्य किया जाएगा| हवाई यात्रियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया जाएगा| यात्री बच्चों तथा विद्यालय स्तर के बच्चों सें देशभक्ति के प्रसंग पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा चित्रकला का आयोजन, हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में आटो रिक्शाचालक तथा टैक्सी ड्राईवरों हेतु नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सेल्फी बूथ एवं फीडबैक फार्म के माध्यम से यात्रियों का टर्मिनल भवन पर उपस्थित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक ने इस कार्यक्रम को देशव्यापी स्तर पर सफल बनाने का आव्हान किया है| सुनील साहू / मोनिका / 16 सितबंर 2025/ 04.53 यात्रियों का होगा स्वागत, नृत्य व पौधारोपण भी होगा जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 17 सितंबर को देशभर में इसके सभी हवाईअड्डों पर यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जबलपुर हवाईअड्डे पर यात्री एवं नागरिक जागरुकता हेतु शहर के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों, यात्रियों, भारतीय विमान प्राधिकरण एवं इसके हितधारकों द्वारा एक वृक्ष मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नि:शुल्क रक्तदान, मधुमेह, रक्तचाप, बीएमआई जांच शिविर का आयोजन, कक्षा 10 से 12 वीं के स्कूली बच्चों को हवाईअड्डे एवं इसके संपूर्ण परिसर का भ्रमण कराकर विमानन क्षेत्र में उनके भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर कार्यक्रम होगा| हवाईअड्डे के आगमन कक्ष में लोक नृत्यमंडली द्वारा स्थानीय लोकनृत्य किया जाएगा| हवाई यात्रियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया जाएगा| यात्री बच्चों तथा विद्यालय स्तर के बच्चों सें देशभक्ति के प्रसंग पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा चित्रकला का आयोजन, हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में आटो रिक्शाचालक तथा टैक्सी ड्राईवरों हेतु नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सेल्फी बूथ एवं फीडबैक फार्म के माध्यम से यात्रियों का टर्मिनल भवन पर उपस्थित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक ने इस कार्यक्रम को देशव्यापी स्तर पर सफल बनाने का आव्हान किया है| सुनील साहू / मोनिका / 16 सितबंर 2025/ 04.53