राज्य
16-Sep-2025
...


गढ़ा और मानस भवन से निकलेगी शोभायात्रा जबलपुर, (ईएमएस)। ज्ञान, विज्ञान, के देवता, देव, दानव मानव सर्व जीव-जंतुओं के कल्याण और देव शिल्पी विराट ब्रह्म भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन आज 17 सितम्बर को पूरे देश में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा| विश्वकर्मा समाज संगठन मध्यप्रदेश मुख्यालय गढ़ा, जबलपुर के साथ प्रदेशभर के, नगरों, जिलों, तहसील स्तर पर संगठन की शाखाओं, सर्व विश्वकर्मा समाज के संयुक्त तत्वाधान में भगवान के वैदिक स्वरुप की पूजा, स्थापना, हवन, पूजन, विश्वकर्मा चालीसा, भजन के साथ विविध सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की रचनाओं, निर्माण की अनुकृतियां, झांकियों के साथ, शोभायात्रा निकाली जाएगी| श्रीराम मंदिर हनुमान मंदिर गढा में विश्वकर्मा समाज संगठन म. प्र. जिला, जबलपुर द्वारा 17 सितंबर सुबह 10 बजे भगवान विश्वकर्मा जी का श्रृंगार, पूजन, आरती होगी| दोपहर 12 बजे तक विश्वकर्मा चालीसा, भजन आदि होंगे| दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक सामाजिक वरिष्ठों, प्रतिभाओं का सम्मान समारोह और धार्मिक गुरुओं, वरिष्ठों का उद्बोधन, 4 बजे हवन महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा, सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा, गोविन्द विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष आनन्द विश्वकर्मा, सचिव अरविन्द विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि ने उपस्थिति की अपील की है। मानस भवन में मुख्य आयोजन ...... विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज का प्रमुख आयोजन मानस भवन में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जिसके उपरांत शाम 4 बजे मानस भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन में उपस्थिति की अपील श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, ओपी विश्वकर्मा, अरविन्द्र विश्वकर्मा, अजय गोविन्द विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, संगीता दीपक विश्वकर्मा, आदि ने की है। सुनील साहू / मोनिका / 16 सितबंर 2025/ 04.55