राज्य
16-Sep-2025
...


मां और पत्नी से झगड़े के बाद उठाया आत्मघाती कदम जबलपुर, (ईएमएस)। रांझी थानांतर्गत गांधी चौक विश्वकर्मा मौहल्ले में पति और मां से झड़प करने के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| बताया गया है कि सोमवार की देर करीब 2 बजे युवक ने घर मे सीलिंग के हुक से रस्सी का फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठाया, सुबह परिजनों ने जब उसकी लाश देखी तो घर में कोहराम मच गया। रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा मोहल्ला रांझी निवासी 32 वर्षीय इंदर केवट अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ रहता था और ठेकेदारी का काम करता है। सोमवार की सुबह घरेलू विवाद हुआ| मां और पत्नी से तीखी झड़प हुई उसके बाद इंदर घर से चला गया, रात में लौटकर उसने शराब पी और बिना खाना खाए सो गया| सुबह जब परिजनों ने उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए| घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, मर्ग कायम कर मामलें की जांच की जा रही है। सुनील साहू / मोनिका / 16 सितबंर 2025/ 04.55