सेंसेक्स 594 , निफ्टी 169 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही वाहन शेयरों में खरीददारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक बढ़कर 82,380.69 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 169.90 अंक ऊपर आकर 25,239.10 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान अधिक सूचकांकों में तेजी रही। स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप शेयरों में तेजी देखी गयी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 313.45 अंक की तेजी के साथ 58,799.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 171.35 अंक बढ़कर 18,298.35 पर था।बाजार में तेजी वाहन शेयरों के कारण रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी 1.07 फीसदी , निफ्टी आईटी 0.86 फीसदी , निफ्टी एनर्जी 0.89 फीसदी और निफ्टी इन्फ्रा 1.02 फीसदी की तेजी का साथ बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बीईएल, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स और एसबीआई के शेयर लाभ में रहे जबकि बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरे हैं। अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद से भी बाजार में उत्साह का माहौल है। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता शुरू होने से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ है। इससे भी बाजार को बल मिला। ऑटो और उपभोक्ता क्षेत्र के शेयरों में विशेष तेजी रही। इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सुबह बीएसई सेंसेक्स 65 अंकों की तेजी के साथ 81,852.11 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 137 अंक बढ़कर 81,922.96 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 भी 25,073.60 पर खुलने के बाद 45.95 अंकों की तेजी के साथ 25,115 पर कारोबार करता दिखा। बाजार की नजर इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर फैसले पर टिकी है। वॉल स्ट्रीट पर इस हफ्ते होने वाली फ़ेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले अमेरिकी शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 6,600 के पार 6,615.28 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 22,348.75 पर पहुंच गया। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1 फीसदी बढ़कर 45,883.45 पर पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2025