राज्य
16-Sep-2025
...


भ्रम फैलाने के अलावा कोई काम नहीं कांग्रेस की कपड़ा मिल के मजदूर से बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री बने भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के उस बयान को मिथ्या बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश की कपड़ा मिलों को बचा नहीं पाई जिन्हें अंग्रेजों ने लगाया था। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बात सच है कि अंग्रेजों के जमाने में भी इंदौर में राजा बाजार और मालवा मिलें लगाई गई थीं लेकिन उसके बाद कांग्रेस के काल में आजादी के बाद इंदौर सहित पूरे प्रदेश में जो मिलें लगाई गई उन्हें मुख्यमंत्री के भाषण लिखने वाला व्यक्ति या तो जानता नहीं है या जानबूझकर मुख्यमंत्री जी को गुमराह करता है। गुप्ता ने कहा कि इंदौर में ही हुकुमचंद मिल, कल्याण मिल, स्वदेशी मिल, उज्जैन में श्री सिंथेटिक, सिद्धार्थ टेक्सटाइल, ग्वालियर रेयान ग्रेसिम ,रूपम टेक्सटाइल, विद्या टेक्सटाइल आदि टेक्सटाइल मिलें डाली गईं और 70 और 80 के दशक में तो बुरहानपुर देश का टैक्सटाइल हब बन गया। कांग्रेस के इन कामों को भुला पाना का बीजेपी के निंदा अभियान के बस में नहीं है। गुप्ता ने कहा कि भाजपा को तो इस बात के लिए कांग्रेस काल का अनुग्रहीत होना चाहिए कि कांग्रेस द्वारा स्थापित भोपाल की कपड़ा मिल में मजदूरी करके ही निकले बाबूलाल गौर मजदूर से मुख्यमंत्री बने हैं। यह कांग्रेस की गरीब से गरीब आदमी को आगे बढ़ाने की नीतियों का ही परिणाम है। गुप्ता ने कहा कि बेहतर होगा कांग्रेस के कामों में निंदा रस लेने की बजाय भारतीय जनता पार्टी लोगों को काम करके दिखाए और जो 5 करोड़ 61 लाख लोग 5 किलो राशन पर निर्भर हैं उनके जीवन में बदलाव लाकर दिखाएं ।20 साल में उन्होंने जिस भ्रष्ट तंत्र को जन्म दिया है उसे बदलकर न्याय तंत्र बनाना मोहन सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है अगर वह इसे न्याय तंत्र की तरफ ले जाने का काम करते हैं तो कांग्रेस भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए कि महेश्वर,चंदेरी और जबलपुर के बुनकरों की आजीविका के संकट क्यों है और उनके लूमों को संरक्षण दें।मालवा,निमाण की जो जिनिंग मिलें शिवराज सरकार की गलत नीतियों से महाराष्ट्र चलीं गईं हैं उन्हें वापिस लाकर प्रदेश के काटन के गौरव को बचायें। यही प्रदेश की खुशहाली का रास्ता है। ईएमएस/16/09/2025