मुल्लांपुर (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को यहां मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी करने उतरेगी। भारतीय टीम पहले मैच में हार के कारण अभी सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। पहले एकदिवसीय में कप्तान हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. करते हुए बड़ स्कोर बनाया था पर खराब फील्डिंग से मैच उसके हाथ से निकल गया। भारतीय टीम इस महीने के अंत में शुरू होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी में जुटी है जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से खेलना उसके लिए लाभदायक है। पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने चार कैच छोड़े जिसका लाभ उठाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 281 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वहीं अगर अब उसके जीत हासिल करनी है तो उसको अपनी फील्डिंग को बेहतर करना होगा। वहीं दूसरी ओर एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखना चाहेगी। भारतीय टीम के पास घरेलू मैदान का लाभ है पर उसके मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजों और स्पिनरों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले एकदिवसीय स्पिनरों ने निराश किया था। ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग में खेलने के कारण भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है। भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, राधा यादव. ऑस्ट्रेलियाई दल : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम! गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2025