खेल
16-Sep-2025


अबू धाबी (ईएमएस)। ओपनर तंजीद हसन तमीम की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के 9वें मैच में अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 155 रन की चुनौती पेश की है। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। तमीम ने मोहम्मद सैफ हसन (30 रन) के साथ 63 रन की ओपनिंग साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद मिडिल ओवर में टीम ने धीमी गति से रन बनाए। तौहीद हृदॉय ने 26 रन बनाए। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और नूर अहमद को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई को मिला। सुबोध/१६-०९-२०२५