खेल
16-Sep-2025
...


:: रीत इंगले और भाग्यश्री नर्वे ने भी जीते खिताब :: इंदौर (ईएमएस)। जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में यशवंत क्लब में चल रही चतुर्थ जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का परिचय दिया, जिसमें समीर सैयद, अबू बकर, हिया पटेल, रीत इंगले और भाग्यश्री नर्वे ने अपने-अपने वर्ग में खिताबी सफलता हासिल की। प्रतियोगिता के बालक अंडर-13 वर्ग के फाइनल मुकाबले में समीर सैयद ने साकार भार्गव को 11-8, 7-11, 11-5, 11-6 से हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में समीर ने विराज मित्तल को और साकार ने पुण्यांश जैन को 3-0 से हराया था। वहीं, अंडर-17 बालक एकल के फाइनल में अबू बकर ने आर्जव बाकलिया को 8-11, 11-5, 11-7, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका एकल अंडर-15 के फाइनल में हिया पटेल ने सानवी सिंघल को 11-6, 11-7, 11-8 से पराजित कर खिताब जीता। अंडर-17 बालिका एकल के कड़े और संघर्षपूर्ण फाइनल में रीत इंगले ने हिया पटेल को 11-6, 8-11, 11-8, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। दूसरी ओर, अंडर-19 बालिका एकल के रोमांचक फाइनल में भाग्यश्री नर्वे ने एक बार फिर हिया पटेल को 11-8, 7-11, 11-5, 8-11, 11-7 से हराकर खिताबी सफलता हासिल की। इनके अलावा, बालक अंडर-15 वर्ग में समीर सैयद, लक्षित चौकेसे, दक्ष माहेश्वरी, अनर्व शेलगांवकर और साकार भार्गव ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में अनुज सोनी, समीर सैयद, दिव्यम अग्रवाल, कार्तिकेय कौशिक, अंश गोयल, चैतन्य करोड़े, अबू बकर और नवीन नातू ने भी अगले दौर में जगह बनाई। प्रकाश/16 सितम्बर 2025