राज्य
16-Sep-2025


पूर्ण आवासो मे हितग्राहियो का गृह प्रवेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज देंगे आवास के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति पत्रक राजनांदगांव (ईएमएस)। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ‘‘अंगीकार 2025 अभियान’’ कल दिनांक 17 सितम्बर 2025 बुधवार को दोपहर 12 बजे गांधी सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैै। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह जी, सांसद संतोष पाण्डे जी की उपस्थिति में ‘‘आंगीकार 2025’’ कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ बी.एल.सी के हितग्राहियो का गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान कर आवास के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति पत्रक वितरित करेंगे। कार्यक्रम के संबंध में महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0 अंतर्गत ‘‘अंगीकार 2025’’ के तहत 17 सितम्बर 2025 को आवास दिवस के रूप मे मनाया जाना है। जिसके तहत रायपुर में राज्य स्तरीय आवास दिवस कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री विष्ण देव साय जी के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राज्य की निकायो के लिए लगभग 11 हजार बी.एल.सी. हितग्राहियो का ऑनलाईन प्रवेश किया जाना है। उन्होने बताया कि इसी कडी में राजनांदगांव नगर निगम सीमाक्षेत्र के अक्टूबर 2024 से अप्रेल 2025 तक पूर्ण किए गये 329 आवासो के हितग्राहियो को ‘‘गृह प्रवेश’’ प्रमाण पत्र विधानसभा अध्यक्ष एवं यशस्वी विधायक माननीय डॉ. रमन सिंह जी, सांसद माननीय संतोष पाण्डे जी की उपस्थिति में कल दिनांक 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे गांधी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत स्वीकृत 337 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्रक प्रदान करेंगे। महापौर यादव सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं पुर्नवास तथा नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य डीलेश्वर साहू ने पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों,पत्रकार बंधुओ से उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। ईएमएस/मोहने/ 16 सितंबर 2025