ठेले, टेबिल, कुर्सी, पान पार्लर, तखत, सिलेंडर आदि किये जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध शेड, जाली, स्लेब, चबूतरे, कंडम वाहन, दो पहिया, चार पहिया वाहन, जूते, मछली, सब्जी आदि की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी, काउंटर व अन्य अतिक्रमणों को हटाकर ठेले, फायबर कुर्सी, छतरी, पान पार्लर, तखत, टेबिल, बेंच, टंकी, स्टूल, तराजू, सिलेंडर, स्टील टब, बांस बल्ली, पन्नी आदि जप्त किये। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोलार महाबली, डीमार्ट, आलोक धाम, संस्कार वेली, जेके हास्पिटल, निर्मलादेवी गेट, ललिता नगर, भदभदा सूरज नगर, न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन, जवाहर चैक, लिंक रोड नं.-03, बावड़िया कलां, होशंगाबाद रोड शनि मंदिर, कुंजी नगर, आईएसबीटी, 10 नंबर स्टैण्ड, एम.पी.नगर जोन-01, 07 नंबर केम्पियन स्कूल, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, डीमार्ट, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 06, शाहजहांनाबाद इस्लामी गेट, बैरागढ़, चंचल चैराहा, बैरागढ़ रेल्वे स्टेशन, एलबीएस हास्पिटल, छोला दशहरा मैदान, करोद चैराहा, विश्वकर्मा नगर, आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध शेड, जाली, स्लेब, चबूतरे, कंडम वाहन, दो पहिया, चार पहिया वाहन, जूते, मछली, सब्जी आदि की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी, काउंटर व अन्य अतिक्रमणों को हटाकर 16 ठेले, 01 फायबर कुर्सी, 01 छतरी, 01 पान पार्लर, 02 तखत, 05 टेबिल, 02 बेंच, 03 टंकी, 02 स्टूल, 03 तराजू, 01 सिलेंडर, 01 स्टील टब, 01 काउंटर, बांस बल्ली, पन्नी आदि जप्त किये। निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पश्चात पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया जाता है तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 16 सितम्बर, 2025