सिरोंज (ईएमएस)। सिरोंज के.डी.बी.एम. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वृद्धाश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम परिसर में श्रमदान कर सफाई कार्य किया और वहाँ के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दिया। इसके साथ ही वृद्धजनों के प्रति सेवा और सम्मान की भावना को आगे बढ़ाते हुए, फल वितरण भी किया गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्वेता आनंद त्यागी मेम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा समाज सेवा केवल एनएसएस का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन का आदर्श बनना चाहिए। स्वयंसेवक जिस निष्ठा और उत्साह से इन कार्यों में भाग लेते हैं, वही सच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव है। प्राचार्य शांताराम मराठा जी ने कहा वृद्धजनों की सेवा करना हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा, करुणा और मानवीय मूल्यों का विकास करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी सुजीत कुशवाह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का ध्येय केवल समाजसेवा ही नहीं, बल्कि सेवा भाव से राष्ट्र निर्माण करना है। वृद्धजनों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। वृद्धाश्रम के संचालकों एवं बुजुर्गों ने स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि समाज सेवा से ही सच्चे जीवन मूल्य प्राप्त होते हैं। ईएमएस, 16 सितम्बर, 2025