क्षेत्रीय
16-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जनता पर जरूरत से ज्यादा प्रतिशत लगाए गए निगम के टैक्स के विरूद्ध में कांग्रेस नगर निगम के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन गुरुवार केा करेगी। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल, शहर कांग्रेस सहित कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी ओर नेता मौजूद रहेंगे। छिंदवाउ़ा विधानसभा प्रभारी गोविंद राय ने बताया कि विकास और स्वच्छता के लिए आमजन की जेब काटा जाना बेहद निंदनीय व अन्याय पूर्ण निर्णय है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। सुबह 11 बजे राजीव भवन में एकजुट होंगे यहां से रैली के रूप में नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध ्रपदर्शन करेगी। उन्होंने आम जनता से भी इस आंदेालन में शामिल होने कहा है। ईएमएस/मोहने/ 16 सितंबर 2025