पूरे जिले में लौटा बारिश का दौर, बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सितंबर के दूसरा पखवाड़ा जिले में तेज बारिश लेकर आया है। पिछले दों दिन से पूरे जिले में अच्छी बारिश हेा रही है। मंगलवार को सुबह से अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हेा गया जो रात तक जारी रहा। छिंदवाड़ा शहर में देापहर दो बजे के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई। लगभग दो घंटे लगातार हुई बारिश ने पूरे शहर का थमा कर रख दिया। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जिले में 2 इंच बारिश रिकार्ड हुई है। छिंदवाड़ा के अलावा, चौरई, अमरवाड़ा, बिछुआ, क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले हैं। इसके बाद भी इस मानूसन में इस बार बारिश का आंकड़ा अपने औसत से 5 इंच कम है। बुधवार को भी जिले में अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने बताई है। पिछले तीन चार दिनों से जिलें में बारिश दोपहर बाद ही शुरू हो रही है। मंगलवार को भी दोपहर एक बजे के बाद मौसम बदला और आसमान में छाए बादल अचानक तेजी से बरसने लगे। शाम पांच बजे के बाद पानी की रफ्तार कुछ थमी लेकिन बंूदाबांदी जारी रही जो रात नौ बजे समाचार लिखने तक जारी रही। बुधवार को भी शहर सहित पूरे जिले में ऐसी ही बारिश होने की संभवना बताई जा रही है। कई इलाके हुए जलमग्र दोपहर केा हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी। कई मुख्य रास्ते और रहवासी क्षेत्रों में पानी भर गया। निकासी की व्यवस्था न होने पर सड़कों और मुख्य मार्गों पर तालाब से नजारा बन गया। गौरतलब है मानसरोवर से स्टेट बैंक मार्ग,गुलाबरा मुख्य चौक से कलेक्ट्रेट ऑफिस वाले मार्ग पर तो पानी इतना भरा था कि दुपहिया वाहन निकलने लायक स्थिति में नहीं थे। यहां जाम के हालात देखे गए। शहर के अन्य संकरे मार्गों और निचले स्थलों पर आवासीय क्षेत्रों में भी लोगों को परेशानी हुई। फसलें फिलहाल सुरक्षित खरीफ सीजन की फसलें इन दिनों खेतों में लहलहा रही है। मक्का में तो भुट्टे आ गए हैं। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कटने वाली इस फसल के लिए आखिरी पंद्रह दिन मौसम सूखा चाहिए। ऐसे में फिलहाल इस बारिश से मक्का की फसल को वैज्ञानिक सुरक्षित मान रहे हैं। जिले में धान भी बोई गई है। उसके लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है। सौंसर-पांढुर्णा क्षेत्र में कपास की फसल बहुतायत में होती है। कपास को पानी कम चाहिए। लगातार एक सप्ताह ऐसी ही बारिश होती है तो यह फसल प्रभावित होगी। तापमान में फिर भी उछाल इस साल मौसम की अनिश्चितता ऐसी है कि कभी धूप कभी छांव वाला मौसम बन रहा है। मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा। दोपहर 12 बजे के आसपास तो धूप इतनी तेज थी कि लोग पसीना-पसीना हो गए। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया जो सामान्य से लगभग दो डिग्री ज्यादा रहा। सितंबर के महीने में तापमान ये उछाल नहीं लेता है लेकिन बिगड़ते पर्यावरण के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। दिन में बारिश होने के बादभी रातें अभी ठंडी नहीं हो रही है। रात का तापमान भी अपने औसत से 2 डिग्री ज्यादा चल रहा है। मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। ईएमएस/मोहने/ 16 सितंबर 2025