क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न कोर्स में ट्रेनिंग प्राप्त करें नरवाई की रोकथाम के लिए किसानों एवं हार्वेस्टर संचालकों के साथ बैठक कर चर्चा करें कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश नर्मदापुरम (ईएमएस)। सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, इस अभियान के अंतर्गत 13 विभाग अपनी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे। प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सभी कलेक्टर को मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नमो साइकिल रैली, रक्तदान शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी साथ ही इन गतिविधियों में सर्वाइकल कैंसर पर भारत सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करे। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व श्रमदान अभियान भी शुरू किया जाएगा। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। पुरुषों को भी महिला स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का कैलेंडर बना लिया जाए और कैलेंडर के अनुसार ही प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांग शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। नर्मदापुरम कलेक्टर सु सोनिया मीना ने बताया की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर ली गई है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का संदेश भी दिया जाएगा, साथ ही पौधारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। धरती आबा योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में 83 गांव चिन्हित किए गए हैं। इन गांव में भी विशेष जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कमिश्नर ने मिशन कर्मयोगी के संबंध में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने यहां पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटा निकाल कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का मिशन कर्मयोगी में रजिस्ट्रेशन कराकर सभी को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देश जारी करें। कमिश्नर ने कहा कि अभी वर्तमान में अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से रजिस्ट्रेशन की संख्या कम है। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाने एवं ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए। कमिश्नर तिवारी ने अति वर्षा से सोयाबीन में पीला मोजेक के प्रकोप की विभिन्न क्षेत्रों से शिकायत मिलने पर सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वे अपने-अपने जिले में सोयाबीन फसल का सर्वे कराकर वस्तु स्थिति का आकलन करें, यदि फसल नुकसानी 25% से ऊपर है तो ऐसे किसानों का प्रकरण बनाकर उन्हें राहत राशि देना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने बताया कि पशु हानि एवं जनहानि होने पर भी राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाएगा। कमिश्नर तिवारी ने नर्मदापुरम संभाग के हरदा एवं बैतूल जिले में नरवाई जलाने की अतिशय घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने प्रशासनिक अमले के माध्यम से नरवाई ना जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करें। लोगों को समझाइश दी जाए की नरवाई जलाने से मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने तत संबंध में किसानों एवं हार्वेस्टर संचालकों के साथ एक बैठक कर उनसे चर्चा कर किसानों तक सीधा मैसेज पहुंचाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि जब तक हम नरवाई की जड़ तक नहीं पहुंचेंगे तब तक नरवाई जलाने की घटना नहीं रुकेगी। अतः नरवाई जलाने की घटना को पूरी तरह रोकने के लिए सभी हर संभव उपाय किए जाएं। कमिश्नर ने संबल योजना की समीक्षा करते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह बंधुआ मजदूर समिति एवं बाल श्रम समिति की बैठक अनिवार्य रूप से ले लें, साथ यदि किसी जिले में उक्त समितियो का गठन नहीं हुआ है तो उन समितियो का पुनर्गठन कर लिया जाए। कमिश्नर ने संबल योजना अंतर्गत लंबित समग्र आधार ई केवाईसी, असफल भुगतान, एसडीएम के यहां लंबित अपील के प्रकरणों तथा भवन एवं अन्य सं निर्माण कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत पात्रों का पंजीयन एवं अपात्रों के नाम प्राथमिकता से विलोपन करने के निर्देश दिए। साथ ही बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की हर घर नल कनेक्शन का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा कर लिया जाए। बताया गया कि हरदा में 1470 नल कनेक्शन करना शेष है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की हर घर कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर उसे पोर्टल पर अपलोड भी किया जाए। कमिश्नर ने आगामी पर्व एवं त्योहारों को देखते हुए सभी जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए, साथ ही सभी जिलों में शांति समिति की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सु सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं अन्य संभागीय अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 16 सितंबर 2025