:: अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर द्वारा आयोजित जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का रंगारंग शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। महाराजा अग्रसेन ने पांच हजार वर्ष पहले जो नीतियां और आदर्श स्थापित किए, वे हर युग, हर क्षेत्र और हर हालात में प्रासंगिक हैं। समता, समाजवाद और समरसता के रास्ते पर चलकर ही समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव है। अग्रवाल समाज ने अपने पुरुषार्ष और परिश्रम से पूरी दुनिया में अपनी प्रतिष्ठा की ध्वजा फहराई है। अग्रसेन जयंती महोत्सव की सार्थकता समाज की एकता, धर्म और संस्कृति के प्रति अटूट निष्ठा और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने जैसे संकल्पों से ही संभव है। ये प्रेरक विचार हैं अतिथियों के, जो उन्होंने सोमवार रात को रवीन्द्र नाट्य गृह के खचाखच भरे सभागृह में अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, हितेश बिंदल, जगदीश बाबाश्री, अजय अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, नितिन अग्रवाल, नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, गोपाल अग्रवाल, महेश मित्तल, अमित बंसल सहित अनेक अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर म्यूजिकल तम्बोला एवं अन्य रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौके पर केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय बांकड़ा, किशोर गोयल, अरविंद बागड़ी, राजेश बंसल सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद थे। अतिथियों ने संस्था की ओर से समाजबंधुओं को लाखों रु. मूल्य के उपहार वितरित किए। प्रारंभ में संस्था के समन्वयक गणेश गोयल एवं विजय मित्तल, संस्थापक अजय मित्तल, अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अश्विन गोयल, शरद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था महाराष्ट्र से आए 40 कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति और फिल्म छावा पर आधारित नाट्य मंचन और ऑपरेशन सिंदूर पर केन्द्रित भावपूर्ण प्रस्तुति। लकी ड्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश गोयल के हाथों खुलवाया, जिसमें सोने के सिक्के का पुरस्कार पूजा-अभय अग्रवाल के नाम रहा। करतल ध्वनि के बीच मेहमानों ने पूजा सहित अन्य विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंत में अरुण गोयल ने आभार माना। कार्यक्रम में पूरे समय मनमोहक संगीत, महाराजा अग्रसेन के जयघोष एवं बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। प्रकाश/16 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। रवीन्द्र नाट्य गृह में अग्रसेन जयंती महोत्सव में स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि।