राज्य
16-Sep-2025
...


:: कारोबारियों ने दिखाया क्रिकेट का हुनर :: इंदौर (ईएमएस)। प्लाईवुड एंड लैमिनेट व्यापारी एसोसिएशन ऑफ इंदौर (पीएलएआई) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ई-3 प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। बायपास रोड स्थित एलडब्ल्यू टर्फ पर दूधिया रोशनी में खेले गए इस टूर्नामेंट में हाय फाइव वॉरियर्स टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, गैलेक्सी मेराकी सुपर स्टार उपविजेता रही और वुड विश टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन के 108 सदस्यों ने 12 टीमों के माध्यम से हिस्सा लिया। अपनी व्यस्तता के बावजूद, सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। करीब 800 से ज्यादा परिजन भी दर्शक के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ई-3 ग्रुप के डायरेक्टर अजय गर्ग ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया। पहली बार आयोजित हुई इस स्पर्धा के प्रति सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी ने हर साल इस तरह के आयोजन का आग्रह किया। खिलाड़ियों ने भी इस पारिवारिक माहौल की खूब सराहना की। 8-8 ओवर के ये रोमांचक मैच अब भी सभी के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रकाश/16 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। पीएलएआई प्रीमियर लीग के विजेताओं के पुरस्कृत करते अतिथि।