राज्य
16-Sep-2025
...


:: महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज महासंघ, विजय नगर ने महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुबह सत्यसांई चौराहा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से एक भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितेश बंसल और महामंत्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि प्रभातफेरी की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के पूजन से हुई। इस दौरान समाजसेवी हरि अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल, किरण-अतुल बंसल, गोविंद मंगल, के.के. गोयल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गोयल, अजय मित्तल, और प्रकाश मोमबत्ती जैसे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह प्रभातफेरी ए.बी. रोड से शुरू होकर बसंत विहार, शांति निकेतन और बॉम्बे हॉस्पिटल होते हुए रेडिसन के पास रिंग रोड पर पहुंची। यहां आरती और अल्पाहार के साथ इसका समापन हुआ। महासंघ ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल कार्निवल का आयोजन ओमनी पैलेस में किया जाएगा। इस आयोजन में समाज के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। प्रकाश/16 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर निकली प्रभात फेरी का दृश्य।