देहरादून (ईएमएस)। समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज राजधानी में विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा प्रद्युमन रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रद्युमन रावत ने नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा की भूमिका और महत्व पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा छात्रों को न सिर्फ हुनरमंद बनाती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर देती है। इस अवसर पर विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर संजय झा ने बताया शिविर के दौरान प्रशिक्षकों को नई शिक्षा नीति, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और प्रशिक्षण की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर अगले पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर सत्र लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षकों को आधुनिक कौशल और तरीकों से सशक्त बनाएंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम में विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर संजय झा, वरिष्ठ जिला समन्वयक जयप्रकाश सेमवाल, सभी जिला समन्वयक, प्रशिक्षण टीम और व्यावसायिक प्रशिक्षक उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 सितम्बर 2025