छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भाजपा नेता शंटी बेदी का जन्म दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। सुबह उन्होंने गुरुद्वारा और केशरी हनुमान धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। इसके बाद बाल शिशु गृह पहुंचकर बच्चों के साथ केक काटा और कपड़े वितरित किए। दोपहर 12:30 बजे बेदी आर्केड पहुंचे, जहां सैकड़ों युवाओं ने टोली के रूप में पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी पहुंचकर उन्हें बधाई दी। दिनभर उनके कार्यालय में समर्थकों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। शाम को अपने निवास पर उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक रमेश दुबे, महामंत्री विजय पांडे, उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेंद्र राणा, धर्मेंद्र मिगलानी, योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, प्रमोद शर्मा, मनोज मंडरा, भारत गई, माइकल पहाड़े, रंगू यादव, जिला मंत्री नीलू नीलमरकर, संदीप चौहान, जुगल यादव, अभिलाष गौहर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा साथियों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद परिसर में पहुंचकर उन्होंने युवाओं के साथ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों ने केक काटे, आतिशबाजी की और बधाई दी। ईएमएस/मोहने/ 16 सितंबर 2025