छिंदवाड़ा (ईएमएस)।सहकारिता समिति कर्मचारियों की जिले में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। आंदोलन के नवें दिन मंगलवार को कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बीएस चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे। छिदंवाड़ा पांढुर्णा दोनों जिलों से 500 से ज्यादा कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे जोश के साथ पूरे कर्मचारी का उत्साह वर्धन किया और कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होता है तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा गोविंद ओकटे जिला अध्यक्ष पांढुरना अशफाक कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत लाड़े, संभाग प्रतिनिधि धर्मवीर कड़वे, सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी सदस्य मौजूद रहे। दोपहर को तेज बारिश भी हुई लेकिन उसके बाद भी हड़ताली कर्मचारी पंडाल में डटे रहे। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। गौरतलब है सहकारिता विभाग के कर्मचारी अपनी तीन मांगों केा लेकर आंदेालन कर रहे हैं जिसमें केडर भर्ती में इन कर्मचारियों में से 60 प्रतिशत की भर्ती करने और वेतनवृद्धि संबंधी मांग प्रमुख हैं। ईएमएस/मोहने/ 16 सितंबर 2025