महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा में बुंदेली समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 वें जन्म दिवस पर बुधवार को अनूठे तरीके से बधाई देते हुये खून से लिखे शुभकामना पत्र भेज एक बार फिर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग बुलंद की. मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में बुंदेली समाज के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ ने पीएम को खून से 75 खत लिखे.जिनमे उन्हें जन्म दिवस पर बधाई के साथ - साथ बुंदेलखंड की विभिन्न समस्याओ का प्रमुखता से जिक्र करते हुये उनके समाधान की विनम्रता पूर्वक अपील की. बुंदेली कार्यकर्ताओ ने पिछड़े बुंदेलखंड को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए उसे पृथक राज्य का दर्जा दिए जाने के साथ प्राकृतिक आपदाओ के कारण बर्बाद यहां किसानों के लिए विशेष पैकेज, युवाओं के लिए रोजगार ओर समूचे क्षेत्र को टेक्स फ्री जोन घोषित किये जाने की प्रधान मंत्री से मांग की. बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा की पिछले दिनों हुयी अति वृष्टि ने बुंदेलखंड के किसानों की रीढ़ तोड़ कर रख दी है. उन्हें सरकार से तत्काल मुआवजा के रूप में बड़ी मदद की दरकार है.महासचिव अजय बरसैयां ने कहा की बुंदेलखंड में खनिज सम्पदा का भण्डार है. यह क्षेत्र को अपने बूते विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का मज़बूत आधार है.इससे क्षेत्र में पलायन पर भी रोक लगेगी. इस कार्यक्रम में छात्रों, अधिवक्ताओ, किसानों, ब्यापारियो आदि सभी क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की. उल्लेखनीय है की बुंदेली समाज द्वारा पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अब तक 48 बार से अधिक खून से पत्र लिख कर देश के प्रमुख राजनेताओ को भेज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर खून से पत्र लिखे जाने का यह छठवाँ कार्यक्रम था. हरी कृष्ण पोद्दार