राज्य
17-Sep-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्व महापौर प्रभात साहू जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत विजय नगर में 11 वृक्ष लगा कर पौधरोपण किया। इस दौरान पूर्व एम.आई.सी.सदस्य दीप महदेले,संजय केशरवानी,असीम पटेल,दीपांशु महदेले,शुभम् अवस्थी उपस्थित रहें। सुनील साहू / मोनिका / 17 सितबंर 2025/ 05.26