राष्ट्रीय
17-Sep-2025
...


देहरादून(ईएमएस)। सोमवार-मंगलवार को उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरसी है। मौसम विभाग की ओर जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (बुधवार) उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों के अधिकांश स्थानों में और शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा या बौछार होने की संभावना है। वहीं आज भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए देहरादून और नैनीताल के लोगों को सतर्कता बरतने औऱ असुरक्षित स्थानों पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि आज भी देहरादून और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इन जिलों में आज वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इससे पहले देहरादून में बादल फटने से तबाही की तस्वीरें नजर आई। नदियों का रौद्र रूप नजर आया। देहरादून की क़ई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए और बह गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बरसात से हुई त्रासदी ने मंगलवार को 15 लोगों की जान ले ली, जिसमें 13 लोग देहरादून के ही थे। वहीं राजधानी में अलग-अलग जगहों से 16 लोग लापता और 3 लोगों के घायल होने की खबर है। सितंबर के महीने के आधे गुजर जाने के बावजूद भी मानसून और आफत की बारिश पीछा नहीं छोड़ रही है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी भारत के इलाकों से मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून की गतिविधि सामान्य से ज्यादा बनी हुई है। सोमवार को टिहरी जनपद के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ में लगभग 190 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। वहीं राजधानी देहरादून में सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक सामान्य से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम के तल्ख तेवर मानवीय जीवन को परेशान कर रहे हैं। कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है।आज भी उत्तराखंड के क़ई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जैसे राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर होने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रो में तेज दौर की भारी बारिश भी हो सकती है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वीरेंद्र/ईएमएस/17सितंबर2025 ------------------------------------