चंडीगढ़ (ईएमएस)। स्मृति मंधाना के शानदार शतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 102 रनों से हराकर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। ये ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पराजय है। इस मैच में मंधाना और उनकी जोड़ीदार प्रतीका रावल ने शानदार साझेदारी कर एक नया रिकार्ड भी अपने नाम किया है। अब मंधाना और प्रतीका की जोड़ी महिला एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 1000 हजार से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इससे पहले महिला एकदिवसीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केवल ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के ही नाम था। इस जोड़ी ने साल 2000 में 905 रन बनाये थे। दूसरे एकदिवसीय में मंधाना और रावल के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ इस जोड़ी ने साल 2025 में एकदिवसीय क्रिकेट में 1000 रनों से अधिक बना लिए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मंधाना के शतक से पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 190 रनों पर ही सिमट गयी। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2025