खेल
18-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शिव नारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल अब भारत में खेलते हुए दिखेंगे। तेगनारायण वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में तेगनारायण को शामिल किया गया है। देखना है कि तेगनाराण अपनी पिता की तरह सफलता हासिल कर पाते हैं या नहीं। शिव नारायण चंद्रपॉल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल 1994 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शिवनारायण चंद्रपाल 2015 तक वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे। चंद्रपॉल भारतीय टीम के खिलाफ खासे सफल रहे हैं। उनके करियर के 30 टेस्ट शतक में से सबसे ज्यादा सात शतक भारत के खिलाफ ही आए हैं। अब देखना है कि उनका बेटा उनकी तरह खेल पाता है या नहीं। तेगनारायण भी अपने पिता शिवनारायण की तरह बांए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। यह उनका पहला भारत दौरा होगा। साल 2022 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले तेगनारायण ने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह केवल 12, 7, 33 और 24 रन की बना पाये थे। ऐसे में अब तेगनारायण का लक्ष्य भारत दौरे में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करना रहेगा। वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा। यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा। इस दौरान में इंडीज टीम की कप्तानी. रोस्टन चेस के पास रहेगी। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2025