खेल
18-Sep-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि आगामी एशेज सीरीज में उनकी टीम इंग्लैंड को सभी पांच मैच में हरा देगी। मैक्ग्रा के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा उनकी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम पर वह भारी पड़ेगी। साथ ही कहा कि इस सीरीज में उनकी टीम इंग्लैंड पर 5-0 से जीत हासिल करेगी। मैक्ग्रा ने कहा, हालांकि मेरे लिए भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है और न ही मैं ऐसा कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने शुरुाआत से ही इस सीरीज में अपनी परंपरा को बनाये रखा जिससे वह कभी भी भटकी नहीं है। 21 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की ये सीरीज नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में ऑस्ट्रेलिया की पहली घरेलू सीरीज रहेगी। वहीं इंग्लैंड अपने हाल के खराब रिकॉर्ड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आ रहा। है। उन्होंने 2010-11 की सीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है। इंग्लैंड को 2006-07, 2013-14और 2017-18 में 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैकग्राथ ने अपनी टीम की जीत के दावे का एक कारण ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इकाई की ताकत को बताया और कहा कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड तथा नाथन लियोन अपने मैदानों पर सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। जब पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो मेहमानों के लिए यह दौरा काफी कठिन होने वाला है। इसके अलावा, इंग्लैंड का जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे कोई टेस्ट जीत पाते हैं। इंग्लैंड ने 2023 एशेज में घरेलू मैदान पर 2-2 से रोमांचक ड्रॉ हासिल करने के लिए वापसी की पर साल 2015 के बाद से वे इसे नहीं जीत पाये हैं। अब जबकि यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर लौट रहा है, मैकग्राथ को उम्मीद है कि मेजबान टीम अपना दबदबा फिर से बनाये रखेगी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2013-14 में घरेलू धरती पर 5-0 से सीरीज जीती थी। मैकग्राथ इसे अनुशासित टेस्ट क्रिकेट का स्वर्णिम समय मानते हैं। अब देखना है कि मेजबान टीम इस उपलब्धि को दोहरा पाती है या नहीं। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2025