नई दिल्ली (ईएमएस)। एप्पल की नई आईफोन 17 सीरीज ने भारत में बंपर बुकिंग के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी डिमांड पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 की तुलना में 30-40 फीसदी अधिक है। खास बात यह है कि इस बार बेस मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आया है, जो यूज़र्स को ज्यादा वैल्यू दे रहा है। डिस्काउंट ऑफर्स और नए कलर वेरिएंट्स ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया है। आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स के लिए खासकर कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू मॉडल की जबरदस्त मांग है। हालांकि, इन वेरिएंट्स की सप्लाई सीमित होने के कारण ग्राहकों को डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। एप्पल की आधिकारिक डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी। सतीश मोरे/18सितंबर ---