फिरोजाबाद(ईएमएस)। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को प्रदर्शित और उनके कार्य और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालती हुई एक प्रदर्शनी स्वशासी राज्य चिकित्सालय परिसर में लगाई गई । इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जन नेता से जननायक बनने की संपूर्ण यात्रा को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है, इस प्रदर्शनी का अवलोकन सदर विधायक मनीष असीजा और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने किया, उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को संपूर्णतः के साथ प्रदर्शित इस प्रदर्शनी की अत्यधिक प्रशंसा की और सभी नागरिकों से अपील भी की, इस युग पुरुष के जीवन वृतांत को देखना आवश्यक है, कि किस तरह प्रधानमंत्री ने कठिन संघर्षों से गुजर कर देश के सर्वाेच्च पद को शुशोभित किया, उनका संघर्षमय जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत है, कि किस तरह जिंदगी में बड़ी से बड़ी मुसीबत आने के बावजूद भी सफलता के शिखर पर पहुंचा जाता है, इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे। ईएमएस