जशपुर(ईएमएस)। जिले के कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र में एक युवती और युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। माटीपहाड़ छर्रा के गोठान के पास एक पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला, जबकि नीचे युवती की लाश पड़ी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस को शक है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर की रात करीब 8 बजे मृतिका संदिला पैंकरा, जो माटीपहाड़ छर्रा की निवासी थी, खाना खाने के बाद घर से निकली थी। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 17 सितंबर को उसके पिता ने कोल्हेनझरिया चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन गोठान के पास एक पेड़ के नीचे संदिला की लाश मिली, और उसी पेड़ पर युवक चूड़ामणि साय फंदे पर लटका हुआ पाया गया। चूड़ामणि साय कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगर गांव का निवासी था और अपने रिश्तेदारों के पास माटीपहाड़ छर्रा आता-जाता रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में और खुलासे की उम्मीद है। हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस द्वारा जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 सितंबर 2025