राज्य
18-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के बाहरी इलाके में जीटी करनाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने लाल बत्ती पर रुकी गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों से पूछताछ कर रही है। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटनास्थल से टेंपो लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/सितम्बर/2025