सांसद बोले-मंत्री, विधायक, सांसद की छवि खराब करने की कोशिश, कहा भोपाल (ईएमएस)। राजधानी के बहुचर्चित ड्रग्स और लव जिहाद मामलों के आरोपों से घिरे मछली परिवार के मामले में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा दावा किया है। सांसद ने कहा कि एआई और फोटोशॉप इमेज के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने कहा कि सत्य प्रताडि़त हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। मेरा एक वीडियो वायरल किया, उसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, हितानंद जी थे। मैंने सौ लीडर के नाम बताए कि इस प्रकार से भाजपा जीरो से लेकर आज यहां तक पहुंची है। सारे नाम डिलीट कर दिए। एक ही नाम को फोकस किया। सिर कसी का, धड़ किसी का। अब किसी जनप्रतिनिधि की छवि खराब नहीं कर सकते। भोपाल सांसद ने कहा कि पिछले 48 वर्षों से भोपाल की सरजमीं पर काम कर रहे हैं। मेरा आचरण, मेरा व्यवहार और कार्यप्रणाली भोपाल की जनता जानती है। भोपाल की जनता ने दो बार पार्षद और एक बार महापौर बनाया। 5 लाख 1499 मतों से देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचाया। कम्प्यूटर लेकर एआई के माध्यम से दो-तीन लोगों की तिकड़ी काम कर रही है। उनके नाम भी सामने आए हैं। सांसद ने कहा एआई के माध्यम से सिर किसी का, धड़ किसी का जोडक़र सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं। इसकी जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की। विधायक रामेश्वर शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर शिकायत कर चुके हैं। शिकायतों की जांच होने पर उन लोगों की भी खैर नहीं है, जो दूसरे नाम से सिम लेते हैं। एआई के माध्यम से वीडियो बनाकर हम जैसे जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करते हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा आलोक शर्मा ने कहा- मुझे लगता है कि इनका खराब समय आ गया है। पुलिस रात को जब सपाटे देगी तो ऑटोमैटिक नाम बोल देंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कोई कितनी बड़ी मछली मगरमच्छ हो। गलत काम करने की सजा सबको मालूम है क्या होती है। जो व्यक्ति गलत काम करता है। गलत लोगों को संरक्षण देता है और साफ सुथरे लोगों की छवि को धूमिल करने का प्रयास करता है। ऐसे लोगों को समाज भी माफ नहीं करेगा। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठ जाऊंगा कल्पना तो करिए कहीं आलोक शर्मा पुलिस कंट्रोल पहुंच गया और वहां बैठ गया। मैं कहूंगा कि तीन-चार दिन में इसकी जांच करो। तो जो लोग एआई के माध्यम से इस प्रकार के वीडियो-फोटो एडिट करके बना रहे हैं। उनका क्या हाल होगा। हम न गलत काम करते, न किसी को करने देते। करोगे तो उसे भुगतने के लिए भी तैयार रहो। विनोद/ 18 सितम्बर/2025