क्षेत्रीय
18-Sep-2025


कांकेर,(ईएमएस)। नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने वांटेड नक्सलियों के खिलाफ एक नई रणनीति अपनाई है। अंदरूनी इलाकों और साप्ताहिक बाजार परिसरों में पुलिस ने बैनर और पोस्टर चस्पा किए हैं, जिनमें वांटेड नक्सलियों की फोटो और नाम सहित पहचान बतायी गई है। ग्रामीणों को नक्सलियों की जानकारी देने के लिए प्रेरित करने पुलिस ने घोषणा की है कि सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही बैनर पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं, ताकि ग्रामीण सीधे और सुरक्षित तरीके से पुलिस को सूचना पहुंचा सकें। कांकेर एसपी आईके एलसेला का कहना है कि इस पहल से नक्सलियों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी और ग्रामीणों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत होगा। साप्ताहिक बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोस्टर लगाने से अधिक लोगों तक संदेश पहुंच सकेगा। पुलिस को भरोसा है कि जनसहयोग से यह अभियान क्षेत्र में शांति बहाली का बड़ा कदम साबित होगा। सुधीर जैन/चंद्राकर/18 सितम्बर 2025