- मौसम की मार: बारिश थमने के बाद उमसभरी गर्मी ने बढ़ाए मरीज - वायरल फीवर, डायरिया व दमा के मरीज बढ़े शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले में मौसम बदलने से इन दिनों जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर, डायरिया व दमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि दोनों जगह हर रोज एक हजार से लेकर 1200 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे है। दोनों ही जगह पर 100 से लेकर 150 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भर्ती तक करना पड़ रहा है। वायरल बुखार परेशान लोग- पिछले 10 दिन से बारिश बंद होने से मौसम में एकदम बदलाव आ गया है। तेज उमस व गर्मी के कारण लोग बीमार होने लगे हैं। सबसे अधिक मरीज उल्टी, दस्त व बुखार के है। इनमें से वायरल बुखार लोगों को काफी परेशान कर रहा है। यह बुखार सही होने में 5 से 7 दिन का समय ले रहा है। इस वायरल बुखार से पीड़ित लोगों का कहना है कि इससे पूरा शरीर टूट जाता है और सांस लेने तक में परेशानी आने लगती है। मेडीकल वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी- लोगों ने बताया है कि शुरूआत के दो दिन तक दवाई खाने के बाद भी आराम नहीं मिलता। लगातार दवाई खाने से ही थोड़ी राहत मिलती है। इसके अलावा जिन मरीजों को लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत आती है, उनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। हर दिन 100 से लेकर 150 लोगों को मेडिकल वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है। ओपीडी पर्चा बनवाने लगती है लंबी लाइन पिछले कुछ दिन से जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को दिखाने के लिए पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन लगती है। परेशान लोगों ने बताया है कि स्थिति यह है कि बीमार मरीजों को पहले एक से दो घंटे तक पर्चा बनवाने की लाइन में खड़ा होकर परेशान होना पड़ता है। ट्रांमा सेंटर के अंदर जो इमरजेंसी कांउटर है, वहां पर भी पहले से ही पर्चा बनवाने वालों की भीड़ जमा होती है। डॉक्टर बोले- पानी अधिक पीए, तेज धूप से बचे- जिला अस्पताल के मेडिसन विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से बारिश बंद होने के बाद से मरीजों की संख्या अधिक हो गई है। अभी वायरल फीवर से लेकर डायरिया व दमा के मरीज ज्यादा आ रहे है। 100 से 125 मरीजों को हर रोज भर्ती करना पड़ता है। लोगों को चाहिए कि इस समय पानी अधिक से अधिक पिए और तेज धूप में निकलने से परहेज करें। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/18/06/2025