शेनझेन (ईएमएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चाइना मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। सिंधु ने थाईलैंड की स्टार खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने चोचुवोंग को लगातार दो गेम में 21-15, 21-15 से हराकर कोई अवसर नहीं दिया। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा। सिंधु थाई खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेम में मिली जीत से उसाहित नजर आयीं। मैच के बाद सिंधु ने कहा, ‘मैं जीत से खुश हूं मैंने शुरुआत से ही सतर्क रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चोचुवोंग भी काफी अच्छी खिलाड़ी है। पहला गेम जीतने के बाद मैं दूसरे गेम में ज़्यादा सतर्क थी। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे खुशी है कि मैं जीत हासिल करने में सफल रही , साथ ही कहा कि अब मेरा लक्ष्य आगे के मैचों की तैयारी करना है। ’ गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2025