राष्ट्रीय
18-Sep-2025
...


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर गडकरी ने दिया मजेदार जवाब नई दिल्ली,(ईएमएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को बार-बार टाला जा रहा है। अब चर्चा है कि भगवा पार्टी के इस सर्वोच्च पद के लिए किसी एक नाम पर बीजेपी और आरएसएस के बीच सहमती नहीं बन पा रही है। कहा जा रहा है कि आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सामंजस्य नहीं है। यही कारण है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल इतना लंबा खिंच गया है। इस मुद्दे पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और मोदी सरकार में कद्दावर मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम में जब गडकरी से पूछा गया कि बीजेपी में इतने लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की कोशिश की जा रही है, लेकिन नहीं चुन पा रही है? क्या आरएसएस से संबंध ठीक नहीं हैं? इस पर नितिन गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपका सवाल तो सही है, लेकिन आपने गलत आदमी से पूछ लिया है। उन्होंने कहा कि कभी आप बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इसके बारे में पूछिए। इसका जवाब देने के लिए वही सही व्यक्ति हैं। हालांकि, हाल के दिनों में पीएम मोदी के द्वारा कई मौकों पर आरएसएस और संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की गई है। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ करार दिया है। वहीं, उन्होंने मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर कई अखबारों में संपादकीय लिखकर उनकी खूब तारीफ की है। वहीं, अमित शाह ने भी हाल ही में कहा था कि आरएसएस का स्वयंसेवक होना कभी निगेटिव पॉइंट नहीं हो सकता है। बता दें जेपी नड्डा 2020 से लगातार बीजेपी अध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल को अगले अध्यक्ष चुने जाने तक के लिए बढ़ाया गया था। वहीं, जेपी नड्डा से पहले अमित शाह लगातार दो कार्यकाल के लिए बीजेपी अध्यक्ष रहे। वह 2014-17 और 2017-20 तक बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। नितिन गडकरी भी 2010-13 से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर रहे थे। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 -----------------------------------