वाशिंगटन (ईएमएस)। जून 2025 में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में जान गंवाने वाले चार यात्रियों के परिवारों ने अमेरिका में विमान निर्माता बोइंग और एयरक्राफ़्ट पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हनीवेल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। परिवारों का आरोप है कि कंपनियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। मंगलवार को दायर इस केस में, कहा गया कि खराब ईंधन स्विच, दुर्घटना का कारण बने और कंपनियों ने विमान की डिजाइन में जोखिम होने के बावजूद कुछ भी नहीं किया। जून में हुई विमान दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हो गई थी। जाँच रिपोर्ट में कहा गया था कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का फ़्यूल स्विच उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बंद हो गया था। जांचकर्ताओं का ध्यान ईंधन स्विच पर तब गया जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि विमान के जमीन छोड़ने के कुछ ही क्षणों बाद इंजन को ईंधन की आपूर्ति बंद हुई थी। केस में आरोप लगाया गया है कि दोनों कंपनियों को 787 ड्रीमलाइनर और इसके घटकों को विकसित और बाज़ार में लाने के दौरान क्रैश के जोखिम की जानकारी थी। आशीष दुबे / 18 सिंतबर 2025