व्यापार
18-Sep-2025


सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार नई दिल्ली(ईएमएस)। शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बेंचमार्क सेंसेक्स 320 अंक की बढ़त के साथ 83,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती और इस वर्ष दो अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती की संभावना के संकेत के बाद यह तेजी आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 88.13 (अनंतिम) पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 320.25 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,013.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 447.5 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,141.21 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 93.35 अंक या 0.37 प्रतिशत चढक़र 25,423.60 पर पहुंच गया। फार्मा, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जबकि रियल्टी और ऊर्जा शेयरों में नरमी रही। सेंसेक्स की कंपनियों का हाल सेंसेक्स की कंपनियों में, ब्रोकरेज फर्मों के सकारात्मक रुख के चलते, जोमैटो के स्वामित्व वाली इटरनल के शेयर में सबसे ज्यादा 2.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, आईटीसी और अदानी पोट्र्स के शेयर भी बढ़त में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। ट्रेंट, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स भी पिछड़ गए। बीएसई पर 2,182 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,993 में गिरावट आई और 167 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। क्षेत्रीय सूचकांकों में स्वास्थ्य सेवा 0.87 प्रतिशत, बीएसई फोकस्ड आईटी 0.84 प्रतिशत, आईटी 0.81 प्रतिशत, टेक 0.57 प्रतिशत, वित्तीय सेवाएं 0.48 प्रतिशत तथा धातु 0.35 प्रतिशत बढ़े। पूंजीगत सामान, सेवाएं, औद्योगिक, ऊर्जा और कमोडिटीज पिछड़ गए। यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों में काफी तेजी देखी गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। विनोद उपाध्याय / 18 सितम्बर, 2025