18-Sep-2025
...


:: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने साझा किया ज्ञान; दल ने इंदौर के मॉडल की सराहना की :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की स्मार्ट मीटर परियोजना की सफलता को देखते हुए, देशभर के 8 राज्यों की 11 बिजली कंपनियों के 14 इंजीनियरों ने गुरुवार को इंदौर का दौरा किया। ये इंजीनियर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) और IIM इंदौर के सहयोग से नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के तहत आए थे, ताकि वे इंदौर के स्मार्ट मीटरिंग मॉडल की खूबियों को समझ सकें। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित इस परियोजना की प्रशंसा करते हुए, इंजीनियर्स के दल ने पोलोग्राउंड स्थित स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। दल में आंध्र प्रदेश, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधि शामिल थे। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों, जैसे कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता और स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक संजय जैन, ने मेहमानों का स्वागत किया। दल को इंदौर में पिछले आठ वर्षों में स्मार्ट मीटर से जुड़े कार्यों की जानकारी दी गई, जिसमें डिस्कनेक्शन और री-कनेक्शन जैसी प्रक्रियाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा, उन्हें मीटर लैब का भी दौरा कराया गया। विभिन्न राज्यों से आए इंजीनियर्स ने इंदौर में हुए कार्यों और उपलब्ध जानकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर का यह मॉडल उनके राज्यों और कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। यह दौरा इंदौर की स्मार्ट मीटर परियोजना की सफलता और दक्षता को राष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण के रूप में स्थापित करता है। प्रकाश/18 सितम्बर 2025